inspiration for the young generation: बैतूल की बेटी दीक्षा बोबडे दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कदमताल के लिए तैयार

परेड में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शामिल होने के लिए हुईं चयनित


बैतूल। जे. एच. कॉलेज की छात्रा कु. दीक्षा बोबडे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में शामिल होने के लिए चयनित हुई हैं। वर्तमान में दीक्षा दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण ले रही हैं। दीक्षा बोबडे ग्राम बिरोली की निवासी हैं और हीरालाल बोबडे एवं चंपा बोबडे की सबसे छोटी बेटी हैं।

दीक्षा जे. एच. कॉलेज की बीएससी फाइनल वर्ष की छात्रा हैं और सामाजिक आंदोलन मूवमेंट 21 से भी जुड़ी हुई हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दीक्षा ने छह कठिन प्रशिक्षण शिविरों को सफलता पूर्वक पार किया है। उनकी इस सफलता में कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार और उनके सीनियर्स का विशेष योगदान रहा है।

दीक्षा ने बताया कि छोटे से गांव से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बेहद कठिन था, लेकिन परिवार के पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद से यह संभव हो सका। दीक्षा बोबडे आज युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गई हैं और बैतूल जिले का गौरव बढ़ा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button