Independent Farmers Party: मुकेश चन्द्रकार हत्याकांड मामले में हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए: अयाज खान

स्वतंत्र किसान पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार आठनेर को सौंपा ज्ञापन

म.प्र. में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार की हत्या का मामला

स्वतंत्र किसान पार्टी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की

बैतूल। छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चन्द्रकार के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने और मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर स्वतंत्र किसान पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अयाज खान के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार आठनेर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि स्वर्गीय मुकेश चन्द्रकार ने साहसपूर्वक सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इस खुलासे के बाद भ्रष्टाचारी ठेकेदार ने उनकी निर्मम हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था। स्वतंत्र किसान पार्टी ने मांग की है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।

पार्टी ने इस घटना को पत्रकारों पर बढ़ते हमलों का उदाहरण बताते हुए मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग भी उठाई। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे चौथे स्तंभ की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में स्वतंत्र किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयाज खान, सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुखदेव माकोड़े, छन्नू पोटफोड़े, राजकुमार राठौर, शकील खान, चांद शाह धनराज देशमुख, सुखचंद मसराम और राजू राठौर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों के सम्मान में स्वतंत्र किसान पार्टी मैदान में जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button