हंसी ठहाकों के बीच प्रभारी मंत्री से छात्राओं ने सीखे कैरियर निर्माण के गुण
पीएमश्री शा.महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया प्रवेशोत्सव
बैतूल। पीएमश्री महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को स्कूल चले हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पार्षद श्रीमती आभा श्रीवास्तव, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल सिंह कुशवाह, सहायक संचालक शिक्षा भूपेन्द वरकडे तथा जिला परियोजना समन्वयक जितेंद्र भनारिया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एनके प्रहलादी मौजूद रहे। मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर एनसीसी के बच्चों द्वारा मार्चपास्ट करते हुये मंच तक लाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने जनजातीय सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान।मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उन्हें पाठ्य पुस्तके भेंट की।
– प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नीट और जेईई के बच्चों का किया उत्साह वर्धन
कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने नीट और जेईई के बच्चों से चर्चा की और उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि काक चेष्टा बको ध्यानं स्वान निंद्रा तथैव च अल्पहारी, गृहत्यागी ये आदर्श विद्यार्थी के पांच लक्षण हैं। उन्होंने ये गुण धारण कर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों से कहा कि हमने जिस लक्ष्य को निर्धारित किया है उसे पाने के लिए एकाग्रचित होकर पूरे आत्मविश्वास के साथ कर्म करे। आप निश्चित ही सफल होंगे।
– छात्राओं को नगद राशि प्रदान की
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को 500 रुपए की नगद राशि प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने कक्षा दसवीं में 85 प्रतिशत लाकर लैपटॉप और स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि साहू को भी सम्मानित किया।
– विश्व कल्याण के लिए विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
प्रभारी मंत्री श्री पटेल से विद्यार्थियों ने हंसी ठहाकों के बीच कैरियर निर्माण के गुण सीखे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए समाज की सेवा, राष्ट्र को सशक्त बनाने और विश्व के कल्याण के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन विद्यार्थियों में अपने शिक्षक आचार्य को ध्यान पूर्वक सुनने की प्रवृत्ति रहती है ये विद्यार्थी अपने माता पिता की बातों का पालन करते हैं। ऐसे विद्यार्थी ही जीवन में सफल होते हैं। क्योंकि हमारे जीवन में सबसे बड़े शुभचिंतक माता पिता होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने अपने माता पिता की वार्ता को ध्यान पूर्वक सुनने और उनकी आज्ञा का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने हमारे जीवन में गुरु के महत्वसे भी विद्यार्थियों को अवगत कराया और गुरुजनों का सम्मान करने के लिए कहा।
– विद्यार्थी अपना भाग्य आजमाने के लिए करें कर्म
प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपना लक्ष्य तय कर सकते हो, लेकिन भाग्य को कर्म से बदल सकते है। भाग्य आपको जहां ले जाना है वहां लेकर जाएगा, लेकिन भाग्य भी आपको वहीं लेकर जाएगा जिस दिशा में आपके कर्म होंगे। जिस तरह शेर को अपना शिकार करने के लिए भी प्रयत्न करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार विद्यार्थियों को अपना भाग्य अजमाने के लिए कर्म करना पड़ेगा। जिस भी दिशा में आप लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं उस दिशा में आप सतत प्रयास करते रहे। निश्चित ही आपको लक्ष्य की प्राप्ति होगी।
– जीवन के निर्माण में शिक्षा महत्वपूर्ण: विधायक डॉ. पंडाग्रे
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। जीवन के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण संबंध होता है। शाला परिवार द्वारा प्रभारी मंत्री को शाला की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रवेश उत्सव को सफल बनाने में शाला परिवार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री हीरेन्द्र शुक्ला तथा आभार व्यक्त प्रभारी प्राचार्य बीसी पांडे के द्वारा किया गया।