Green army: मतदाताओं को किया जागरूक, जल बचाने पर भी हुआ चिंतन
ग्रीन आर्मी युवा समिति ने किया आयोजन
बैतूल बाजार। लोकतंत्र को मजबूत बनाने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। ये विचार लोकसभा मतदाता जागरूकता अभियान की अभिलाषा बाथरी ने बैतूल बाजार के सामुदायिक भवन में कही। वे नवगठित ग्रीन आर्मी युवा मंच के प्रथम आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पवार एवं साथियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री वाघमारे ने युवाओं को रचनात्मक कार्यो में संलग्न होने के लिए संगठन बनाने प्रेरित किया। नेहरू युवा केन्द्र से धनंजय ठाकुर ने युवाओं को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन देकर 100 प्रतिशत मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करने का आव्हान किया। गायत्री परिवार के डॉ.भूपेंद्र राठौर ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवाओं को जोश के साथ होश से भी काम लेकर देश सेवा करनी चाहिए। विश्व जल दिवस पर उन्होंने कहा कि पानी बचाने की शुरुआत स्वयं से करनी पड़ेगी। बेनिएक्स स्कूल के संचालक नीरज वर्मा ने पुरानी समाजसेवी संस्थाओं के उदाहरण देते हुए नवयुवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आने पर जोर दिया। डिवाइन स्कूल के संचालक व गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक अजय पवार ने भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि सभी महापुरुषों ने अपनी युवावस्था में ही बड़े कार्य किये है। उन्होंने जल की कमी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आगामी भविष्य की भयावह स्थिति की कल्पना कर आज ही सभी को इस विषय पर ध्यान देने पर बल दिया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता आशीष कोकने ने युवावस्था में ही अच्छे कार्यो से जुड़कर अपने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रहने युवाओं को प्रेरित किया। रक्तदान समिति बैतूल बाजार एवं हेल्पिंग मिशन संस्था के सदस्य मयूर राठौर ने कहा कि ग्रीन आर्मी निश्चित ही बैतूल बाजार में अपना नया आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अभिलाषा बाथरी, नीरज वर्मा, अजय पवार, डॉ.भूपेन्द्र राठौर, श्री वाघमारे, आशीष कोकने, मयूर राठौर, ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष गजेंद्र पवार, उपाध्यक्ष संजय पंडाग्रे, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश खड़िया, नैतिक राठौर, गितेश मालवीय, अर्जून बचले, विशाखा टोटेकर, नंदिनी नामदेव आदि उपस्थित थे।