good touch, bad touch : अर्जुन नगर की स्कूली छात्राओं को गुड टच, बैड टच की दी जानकारी

अर्जुन नगर की स्कूली छात्राओं को गुड टच, बैड टच की दी जानकारी


बैतूल। कर्तव्य जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल द्वारा अर्जुन नगर स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की लगभग 60 छात्राओं को संजय पप्पी शुक्ला, सोनल पाटिल, अन्नू शर्मा, प्रेरणा शर्मा के द्वारा गुड टच एंड बेड टच की जानकारी देते हुए आत्मरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

Good News: आनंदम आंगनवाड़ी केंद्र बनाया, ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग ने भेंट की सामग्री

जैसे- कोई व्यक्ति आपके शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश करें तो ये बैड टच होता है। इसके अलावा अगर कोई आपको प्यार से टच करें, जैसे कि माथे पर हाथ फेरना या प्यार से गालों को खींचना। ये सभी गुड टच में गिने जाते हैं। प्रधान पाठक सीमा पटने, आरडी सूर्यवंशी, श्री शर्मा एवं सीएसी राजेश कुमार महाते, सीएसी श्रीमान मनोज आर्य के मार्गदर्शन में बच्चों की सुरक्षात्मक कवच, परिवार की सुरक्षा कैसे करना है, सभी छात्राओं को बताया गया। साथ ही समस्त स्कूली बच्चों के द्वारा जूड़ा कराटे आदि की जानकारी से अवगत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button