Dark Circle: डार्क सर्कल से छुटकारा पाने अपनाएं ये टिप्स
Dark Circle: Follow these tips to get rid of dark circles
हमारी अनियमित दिनचर्या और नींद की कमी से आंखों के नीचे काला घेरा (डार्क सर्कल) बनने लगते है, जो दूर से ही नजर आते हैं और दिखने में अच्छे भी नहीं लगते। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में काफी युवा डार्क सर्कल की समस्या से जूझ रहे है। आंखों के निचले हिस्से में गोलाकार काला घेरा बदनुमा दाग की तरह नजर आता है। आज हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे, जिससे आप इन डार्क सर्कल को खत्म कर सकते है।
1. खीरा
आंखों की सेहत के लिए खीरा (ककड़ी) को काफी फायदेमंद माना गया है। आंखों पर लगाने के पहले खीरे को फ्रिज में रखे और ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद खीरे की स्लाइस काटकर उसे अपने आँखों पर 10 मिनट के लिए रखें। इसके बाद अपने आँखों को साफ पानी से धो लें। आप तरोताजा महसूस करेंगे तथा 1-2 सप्ताह में ही आपके डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे।
2. गुलाब जल
गुलाब जल का प्रयोग त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग आप स्किन क्लींजिंग के साथ – साथ डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए कर सकते हैं। थोड़ी सी रुई लेकर उसे गुलाबजल में डुबोकर काले घेरे वाले हिस्से पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। 2-3 सप्ताह में आपको असर दिखाई देगा।
3. बादाम का तेल
बादाम विटामिन का अच्छा स्रोत है। बादाम के तेल का प्रयोग करने से आपकी त्वचा मुलायम होती है। डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए रात को सोने से पहले बादाम का तेल लेकर हल्के हाथों से उसे आँखों के नीचे के काले घेरे वाले हिस्से पर लगाएं। सुबह उठने के बाद आँखों को साफ पानी
से धो लें। कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे।
5. आलू का रस
आलू के रस का इस्तेमाल करके भी आप आँखों के नीचे के काले घेरों की समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप कच्चा आलू लेकर उसका रस निकाल लें। थोड़ी सी रुई लेकर उसे आलू के रस में भिगो लें और आंखों के उस भाग पर लगाएं जो भाग काला है। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।