Cheating Farmers : मक्का का नकली बीज बांटने पर कृषि विभाग के एसएडीओ सस्पेंड, बीज समिति संचालक पर एफआईआर

बैतूल जिले में कृषि विभाग के द्वारा किसानों को अनुदान पर बांटा गया नकली मक्का का बीज

MP News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कृषि विभाग के द्वारा किसानों को मक्का का नकली बीज अनुदान पर बांटने का मामला सामने आया है। जब खेतों में बीज का अंकुरण ही नहीं हुआ तो किसान प्रशासन के दरवाजे पर न्याय मांगने के लिए पहुंच गए। बैतूल के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने टीम बनाकर जांच कराई तो कृषि विभाग और बीज उत्पादक समिति की लापरवाही उजागर हो गई। किसानों काे अमानक मक्का का बीज बांटने के कारण कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आठनेर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रामदयाल सिंगारे को निलंबित कर दिया है।इतना ही नहीं कृषि विभाग के माध्यम से अमानक बीज की आपूर्ति करने वाली बीज समिति के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज करा दिया गया है।

कृषि विभाग के द्वारा प्रदर्शन योजना के तहत आठनेर विकासखंड के किसानों को 130 रुपये प्रति किलो की दर से मक्का के चार किलो बीज के पैकेट प्रदान किए गए थे। यह बीज सांई कृपा बीज उत्पादक सहकारी समिति मरकावाड़ा जिला पांढुरना से मंगाया गया था। अनुदान पर बांटने के लिए मंगाए गए बीज के सैंपल लिए गए थे और उनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी उसके पहले ही किसानों को वितरित कर दिया गया। किसानों ने सरकार पर भरोसा किया और खेतों में बुवाई कर दी लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी अंकुरण नहीं हाे पाया।

इस मामले में किसानों ने कलेक्टर से जन सुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी। कलेक्टर ने दल गठित कर जांच कराई जिसमें पाया गया कि अधिकांश किसानों को जो बीज के पैकेट दिए गए थे उनमें टैग ही नहीं लगे थे। इससे नकली बीज थमाने की आशंका बढ़ रही है।उप संचालक कृषि आनंद बड़ोनिया ने बताया कि जांच टीम के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर आठनेर विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रामदयाल सिंगारे को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर उप संचालक कृषि द्वारा चिचोली के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रमेश कुमार कजोड़े को अपने वर्तमान प्रभार के साथ आठनेर   के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जिला पंचायत सदस्य ने जताई नाराजगी

बुधवार को बैतूल में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को अनुदान पर दिए गए मक्का के बीज का अंकुरण ही नहीं हो पाने का मामला जोर-शोर से उठाया। जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने आठनेर विकासखंड के गांवों में किसानों को अमानक मक्का का बीज बांटने के मामले में की गई कार्रवाई के संबंध में सवाल किया तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत कर अमानक बीज का वितरण कर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है।

अमानक बीज की आपूर्ति कर किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले में आठनेर थाने में सांई कृपा बीज उत्पादक सहकारी समिति मरकावाड़ा जिला पांढुरना के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आठनेर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने बताया कि कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के आवेदन पर बीज समिति के संचालक पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button