Rape And Assault : शादी का झांसा देकर पांच माह तक युवती से किया दुष्कर्म, फैजान के साथ सहयोगी मां गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता पिता पर मामला दर्ज किया

Rape And Assault : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले मेंं शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच माह तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी फैजान और उसका सहयोग करने वाले माता पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी और सहयोग करने वाली मां को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से जारी प्रेस नोट के अनुसार थाना कोतवाली बैतूल में 24.07.2024 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शेख फैजान पिता शेख बेताब निवासी आजाद वार्ड के द्वारा 22.02.2024 से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए । मोती वार्ड में किराये का कमरा लेकर मेरे साथ रहा एवं लगातार शारीरिक संबंध बनाए गए । किराये के कमरे में बन्द रखकर , पीड़िता के साथ मारपीट की और किसी को बताने या रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी।

इन धाराओं में मामला दर्ज

आरोपी के माता पिता के द्वारा भी आरोपी फैजान का इस कृत्य में सहयोग करते हुए रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी शेख फैजान , बेताब शेख, फैजान की मां नाजमीन शेख के विरूद्ध धारा 64(2)(m), 78(2),115(2),351(3),3(5),127(2) बीएनएस, 3(2)(va), 3(2)(v), 3(1)(w)(ii) SC/ST ACT का अपराध पंजीबध्द किया गया ।

मां बेटे गिरफ्तार

प्रकरण के आरोपी शेख फैजान पिता शेख बेताब उम्र 21 साल , नाजमीन पति शेख बेताब उम्र 35 साल निवासी दोनों कम्पनी गार्डन आर्य वार्ड बैतूल को 25.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी शालिनी परस्ते , निरीक्षक अंजना धुर्वे , म.प्र.आर. 191 ललिता , आर. लालसिंह राठौर की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button