Nibandh pratitogita : मेरे सपनों का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

बालिकाओं को हेल्थ अवेयरनेस की दी जानकारी


बैतूल। महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में “मेरे सपनों का भारत ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रिया लोखंडे, द्वितीय पुरस्कार शिवम खोडके, एवं दिव्यांशी गुजरे व तृतीय पुरस्कार श्रेया मालवी एवं सौम्या साहू इसके साथ ही उज्जवल बारस्कर, रानी राजपूत एवं इशिता पाटनकर को सांत्वना पुरस्कार दिए गये। इसके साथ ही मैथिली पात्रिकर ने स्कूल की बालिकाओं को हेल्थ अवेयरनेस के विषय, उम्र के साथ शरीर में होने वाले परिवर्तन के विषय में सारगर्भित तरीके से जानकारी देते हुए सजग रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के पश्चात सभी बालिकाओं को संस्था की तरफ से सेनेटरी पेड की उपयोगिता बताते हुए वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूल की उप प्राचार्य क्षिप्रा बारस्कर, संस्था की जोन चेयरपर्सन वीरा सरला शांतिलाल तांतेड, जोन सेक्रेटरी वीरा अंशु पगारिया, सेक्रेटरी वीरा जूली रांका, वीरा मोना मालवीय, वीरा साधना गोठी, वीरा कल्पना गोठी, वीरा सपना पगारिया, वीरा राजुल शाह, वीरा वंदना पगारिया, वीरा प्रतिभा लुहाडिया, वीरा करुणा गर्ग, वीरा करिश्मा गोलेछा, वीरा पिंकी पगारिया, वीरा तूलिका पचोली उपस्थित थी। कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य सहित स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button