Election News: बैतूल विधानसभा में एक लाख वोट का जादुई आंकड़ा दिलाएगा जीत
भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज भी नही लगा पा रहे अनुमान कि ऊंट किस करवट बैठेगा
Evaluation Result: बैतूल। बैतूल विधानसभा सीट पर वर्षों से कायम संयोग इस बार भी बना रहेगा या नया इतिहास गढ़ा जाएगा इसका फैसला तो वोट की गिनती से ही होगा। राजनीति समझ रखने वाले मतदान के बाद जो आंकलन कर रहे हैं इसके अनुसार बैतूल सीट पर जिस भी प्रत्याशी ने एक लाख वोट के जादुई आंकड़े को छू लिया वह जीत का सेहरा अपने सिर बांध लेगा।
हालांकि मतदाता ने जिस चुप्पी के साथ मतदान किया और बाद में भी अपनी पसंद नही बता रहा है उससे बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज परिणाम को लेकर कोई आंकलन नही लगा पा रहे हैं। सबके अपने अपने तर्क हैं लेकिन स्पष्ट जीत का दावा करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
राजनीति जानकारों की मानें तो वर्ष 20180 के चुनाव में 21645 वोट से जीत हासिल करने वाले निलय डागा को कुल 96717 वोट मिले थे जबकि हारने वाले बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल को 75072 वोट ही हासिल हुए थे। बीजेपी के सामने इस बार जहां 21हजार वोट से अधिक का गड्ढा भरने के बाद लीड लेने की चुनौती थी वहीं कांग्रेस के सामने लीड का अंतर बढ़ाने का कठिन कार्य था। चुनाव में दोनों प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के द्वारा जिस तरह चुनाव लडा और हर एक मतदाता को साधने का प्रयास किया उससे चुनाव बेहद दिलचस्प रहा है।
इस बार बैतूल विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 8 हजार 975 मतदाताओं ने मतदान किया है। पिछले चुनाव की तुलना में 23 हजार 256 वोट अधिक डाले गए हैं। बैतूल सीट पर 11प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं। इस वजह से एक लाख वोट जो भी प्रत्याशी लेने में सफल होगा वह जीत जाएगा।
हालांकि यह सिर्फ आंकड़ों को लेकर आंकलन किया जा रहा है इस कारण परिणाम चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। इस बार के चुनाव में जहां बीजेपी से कोई बागी खड़ा नही हुआ है इस कारण पिछली बार लता महस्की को मिले 3916 वोट किसके लिए फायदेमंद होंगे यह भी देखना दिलचस्प रहेगा।