Dr. Seema Bhadoria honored by Minister in charge and MLAs: डॉ.सीमा भदौरिया को प्रभारी मंत्री, विधायकों ने किया सम्मानित

निशक्त बच्चों की शिक्षा सर्वांगीण विकास के लिए किया उत्कृष्ट कार्य


बैतूल। पुलिस परेड ग्राउंड बैतूल में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री व बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सहित बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल तथा आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने शासकीय अस्थि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में पदस्थ व्याख्याता डॉ.सीमा भदौरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निशक्त बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉक्टर सीमा को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे। निशक्त बच्चों की शिक्षा, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल सहित उनके सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित की गई व्याख्याता डॉ सीमा भदौरिया बीते लगभग ढाई दशक से शिक्षा के क्षेत्र में एवं लगभग 15 वर्षों से निशक्त बच्चों की शिक्षा के लिए सतत कार्य कर रहीं है। 25 वर्षों के सेवा काल में भी अध्यापक ब्लॉक जेंडर कोऑर्डिनेटर निशक्त बालिका छात्रावास वार्डन पदों पर पदस्थ रहने के साथ ही वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मध्य प्रदेश द्वारा संचालित शासकीय अस्थि बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है। उल्लेखनीय है कि निशक्त बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ही व्यावसायिक कौशल के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सीमा भदौरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button