रात्रि 2:30 बजे सिकल सेल पीड़ित के लिए किया रक्तदान
रात्रि 2:30 बजे सिकल सेल पीड़ित के लिए किया रक्तदान
ब्लड बैंक अधिकारी एवं समाजसेवी शैलेंद्र बिहारिया ने किया सम्मानित
बैतूल। गणतंत्र दिवस की रात्रि रक्तदान के क्षेत्र में युवा रक्त दाताओं ने मिसाल कायम की। सूचना पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर सिकलसेल पीड़ित बालिकाओं के लिए रक्तदान किया। एक युवा रक्तदाता ने रात्रि 2:30 बजे फोन पर सूचना मिलने पर तत्काल जिला अस्पताल आकर रक्तदान किया।
रक्तदान टीम के शैलेंद्र बिहरिया व विजित नागपुरे ने बताया कि जिले में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत एनिमिया अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से लोगों में काफी जागरूकता आ रही है।
उन्होंने बताया कि एनीमिया अभियान अंतर्गत शाला में पढ़ने वाली कन्याओं के लिए शुक्रवार चिचोली से एक संदेश पर आकर योगेंद्र सूर्यवंशी ने एबी पार्टीटिव रक्तदान कर बिटिया साक्षी को जीवनदान दिया। निखिल राजपूत ने 9:30 बजे रात्रि में 7 साल की बच्ची के लिए एबी पॉजिटिव रक्तदान किया। वहीं राजा महाले ने 2:30 बजे रात्रि में आकर रक्तदान किया। वीरेंद्र कापसे ने एक निवेदन पर रक्तदान कर सिकलसेल पीड़ित की मदद की। इस अवसर पर डॉ विनय दुबे ब्लड बैंक अधिकारी व शैलेंद्र बिहारी, विजित नागपुरे ने इन्हें सम्मानित किया