DJ wale Babu Please Play The Song:डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे..मध्यप्रदेश के इस गांव में अब कोई नही बोल पाएगा
DJ wale Babu Please Play The Song: डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे..मध्यप्रदेश के इस गांव में अब कोई नही बोल पाएगा
बैतूल।आदिवासी बाहुल्य वाले बैतूल जिले के एक गांव में अब डीजे नहीं बजाया जा सकेगा। जिले के घोघरा गांव में लोगों ने आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए सर्वसम्मति से किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में डीजे का उपयोग करने पर लगा दिया है। इसका उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। जिले के भीमपुर विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी के घोघरा में विगत दिनों ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम सभा अध्यक्ष एवं ग्रामीण जनों ने आदिवासियों की परंपरागत एवं अपनी संस्कृति सभ्यता को जीवित रखने के लिए डीजे सांऊड एवं बैंड को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने का प्रस्ताव रखा गया। ग्राम सभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही, तहसीलदार भीमपुर को इसकी प्रति सौंप दी है।
ग्राम सभा के अध्यक्ष राजाराम इवने ने बताया कि डीजे के उपयोग से आदिवासियों की मूल संस्कृति, वाद्ययंत्रों का उपयोग एवं पारंपरिक गीतों का उपयोग धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। कई बार समाज में लड़ाई जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे आने वाली पीढिय़ों पर बुरा असर पड़ता है। इसी को देखते हुए एवं ग्राम वासियों ने फैसला किया कि शादी विवाह से लेकर जन्मदिन, एवं सामाजिक कार्यों में डीजे सांऊड एवं बैंड पूर्ण रूप में प्रतिबंध कर दिया है। ग्राम सभा ने नशामुक्त ग्राम बनाने का भी संकल्प लिया है। यदि किसी को डीजे का उपयोग करना है तो पहले उसे ग्राम सभा के पास आवेदन करना होगा और मंजूरी मिलने के बाद एसडीएम को जानकारी देकर अनुमति लेना पड़ेगा। इस निर्णय का उल्लंघन करने पर जुर्माना तो होगा ही साथ में डीजे के संचालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करने जैसा कठोर कदम उठाया जाएगा।