Samman : सुपर वुमन अवार्ड से नवाजी गई जिले की बेटी रोशनी
सुपर वुमन अवार्ड से नवाजी गई जिले की बेटी रोशनी
बैतूल। देवास में आयोजित सुपर वूमेन 2023 कार्यक्रम में बैतूल की बेटी ने जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है। विधान सभा क्षेत्र मुलताई अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुनावा निवासी कु राखी (रोशनी) साहू को देवास में आयोजित कार्यक्रम में सुपरमैन अवार्ड से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि रोशनी साहू किसान परिवार से है। इनके पिता चिरोंजी साहू कृषक है। रोशनी साहू अमलतास हॉस्पिटल मे आईसीयू इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। अमलतास हॉस्पिटल के द्वारा सुपर वुमन 2023 का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर रोशनी के उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें सुपर वूमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया। रोशनी को यह अवार्ड मिलने से पूरे परिवार, ग्रामवासियों मे खुशियों की लहर है। सभी ने रोशनी को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।