Discussion on development of games: पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान की सादगी, चाय की गुमटी पर बैठकर की मुलाकात

खेल प्रेमियों से सौजन्य भेंट के बाद भोपाल रवाना हुए असलम शेर खान, खेलों के विकास पर चर्चा

Discussion on development of games:  बैतूल। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व हॉकी ओलंपियन और बैतूल के पूर्व सांसद असलम शेर खान बैतूल के एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बैतूल आगमन के अवसर पर मध्य प्रदेश वरिष्ठ खिलाड़ी संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रमेश भाटिया और प्रदेश सचिव मुकेश वर्मा (लल्ली) ने विश्राम गृह में असलम शेर खान से खेलों के विकास और खिलाड़ियों के मुद्दों पर सौजन्य भेंट की।

सत्येंद्र नागले ने जानकारी देते हुए बताया कि बैतूल से भोपाल जाने के लिए निकलने से पहले असलम शेर खान रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रामदरबार चाय गुमटी पर पहुंचे। अपनी सादगी भरी शैली में उन्होंने कुर्सी पर बैठकर चाहने वालों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके समर्थकों ने उत्साहपूर्वक फूल-मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। असलम शेर खान के साथ चाय की चुस्कियों के बीच खेल प्रेमियों ने खेलों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने भी खिलाड़ियों के हित में कार्य करने की बात दोहराई। उनकी सहजता और सरलता ने वहां मौजूद सभी लोगों को प्रभावित किया।

चाय के बाद भोपाल के लिए रवाना

चाय पीने के बाद असलम शेर खान ने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वे जीटी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए रवाना हो गए। रेलवे स्टेशन के पास चाय की छोटी सी गुमटी पर बैठकर जनता से मुलाकात करना असलम शेर खान की सादगी को दर्शाता है। उनके इस अंदाज की हर कोई सराहना करता नजर आया। बैतूल में उनके आगमन और मिलनसार व्यवहार ने लोगों को उनके करीब ला दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button