Gyapan : नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग

वरिष्ठता बहाली मंच ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


बैतूल। अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठता बहाली मंच ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से वरिष्ठता बहाली मंच के सदस्य गंगा प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली महासंघ ने बताया कि गुरुजी, शिक्षा कर्मी, संविदा शाला शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने और अध्यापक संवर्ग की सेवा का नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलीयन किए जाने की मांग को लेकर अनेकों बार मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया लेकिन, आज दिनांक तक मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है।

Train Cancelled: 24 फरवरी तक रद्द रहेगी पंचवेली एक्सप्रेस…. यह पढ़े

वरिष्ठता बहाली मंच के मदन लाल डढोरे जिला अध्यक्ष आम अध्यापक संघ ने बताया कि राज्य शिक्षा सेवा में नवीन शिक्षक संवर्ग की प्रथम नियुक्ति तिथि 1 जुलाई 2018 मानी जा रही है। अध्यापक संवर्ग पूर्व की सेवा अवधि को शून्य मान लिया गया है, जिसकी वजह से ग्रेचयुटी, बीमा, क्रमोन्नति पदोन्नति और पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो रहे हैं। शिक्षकों ने अतिशीघ्र मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया है। ज्ञापन देते समय मदनलाल डढोरे जिला अध्यक्ष आम अध्यापक संघ, नरेन्द्र कुमार चिल्हाटे जिला संयोजक पुरानी पेंशन बहाली महासंघ जिला बैतूल, ओमप्रकाश साहू, सुभाष ठाकुर, प्रभाकर पवार, यादवराव नागले, मनोहर काजले, तेजीलाल यादव, राजेन्द्र झरबडे, द्वारकप्रसाद नायक, गुरुदयाल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button