Encroachment on government road in Hamlapur: हमलापुर में शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण
2015 में आदेश, 2018 में अपील खारिज, फिर भी अतिक्रमण जारी, किसान आज भी परेशान
10 साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहा किसान परिवार
बैतूल। हमलापुर क्षेत्र में रहने वाले हंसराज यादव और उनके परिजनों ने एक दशक से शासकीय रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। मंगलवार को उन्होंने जनसुनवाई में फिर से शिकायत दर्ज कराते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
हंसराज यादव और उनके परिवार के अनुसार, उनके खेत के रास्ते में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 301 पर बालाराम पटेल और रितेश यादव ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे उनकी कृषि भूमि तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। इस संबंध में उन्होंने 2011-12 में तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी बैतूल को आवेदन दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण क्रमांक 10/1-13/2011-12 दर्ज किया गया।
31 जनवरी 2015 को अपर तहसीलदार बैतूल ने आदेश पारित करते हुए कहा था कि बालाराम पटेल और रितेश यादव ने शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है और इसे तुरंत हटाया जाए। इस आदेश के खिलाफ बालाराम पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी बैतूल के समक्ष अपील दायर की, जिसे 2 जुलाई 2018 को खारिज कर दिया गया। एसडीएम बैतूल ने स्पष्ट किया कि यह भूमि शासकीय मद रास्ता है और अतिक्रमण करने का अधिकार किसी को नहीं है।
इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके कारण हंसराज यादव और उनके परिवार को खेत तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जनसुनवाई में हंसराज यादव ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि संबंधित आदेशों का पालन करवाते हुए अतिक्रमण हटाया जाए ताकि वे अपनी कृषि भूमि तक सुगमता से पहुंच सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च प्रशासनिक स्तर पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।