Death Anniversary News : सृष्टि कंप्यूटर संस्थान में मनाई दादा माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि

दादा के आशीर्वाद से वटवृक्ष की तरह उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा संस्थान: जितेंद्र पेसवानी


बैतूल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से संबद्ध सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान में सोमवार को दादा माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक जितेंद्र बंटी पेसवानी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरबजीत सिंघ अहलूवालिया उपस्थित रहे।
सरबजीत सिंघ द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उन्होंने दादा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा सबसे बड़ी भक्ति राष्ट्रभक्ति एवं सबसे बड़ी सेवा समाज सेवा होती है। उन्होंने कहा माखनलाल चतुर्वेदी जी एक सच्चे देशभक्त प्रसिद्ध कवि लेखक एवं पत्रकार रहे हैं। देश की आजादी में भी दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी का एक विशेष योगदान रहा है।


सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन बैतूल के संचालक जितेंद्र कुमार पेसवानी ने माखनलाल चतुर्वेदी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ऐसी महान पुण्य आत्मा के नाम पर स्थापित है जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हीं के स्मरण में 30 जनवरी को पूरे देश में उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है। श्री पेसवानी ने कहा कि दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी का आशीर्वाद है कि सृष्टि कंप्यूटर संस्थान आज बैतूल जिले में एक वट वृक्ष के रूप में फल फूल रहा और उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। पुण्यतिथि कार्यक्रम में विजय मालवीय,जागृति सरसोदे, सुषमा बारस्कर, प्रीति जैन, साक्षी माथनकर, वर्षा मन्नासे, दिव्या मंगुलकर, उर्वशी धोटे, रविना सिसोदिया, नितिन पवार, प्रशांत शुक्ला, द्वारिका बारासकर सहित सृष्टि कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र – छात्राए उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button