Samman : बेटियां सपने देखें और उन्हें पूरा करें : मुस्कान

मुस्कान रघुवंशी के बैतूल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत


बैतूल। अशोक नगर की मुस्कान रघुवंशी रविवार को बैतूल पहुंची। इस दौरान उनका जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। सबसे पहले रघुवंशी समाज ने इटारसी रोड पर मुस्कान रघुवंशी का स्वागत किया। इसके बाद शहर में आते ही उनके स्वागत करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।


मुस्कान महिला सशक्तिकरण को लेकर कश्मीर से कन्या कुमारी तक करीब 4 हजार किलोमीटर की सायकिल यात्रा पर निकली हैं। मुस्कान के हौसले को मुख्यमंत्री चौहान ने भी सराहा है। मुस्कान ने 1 फरवरी से अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। 25 फरवरी तक कन्याकुमारी पहुंचकर अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगी। मुस्कान ने बताया उनका उद्देश्य साइकिलिंग के माध्यम से बेटियों को यह बताना है कि आप सपने देखो और उन्हें पूरा करो। किसी के दबाव में ना आएं, अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। लड़कियां हिम्मत करें तो बहुत कुछ कर सकती हैं। पुरुषों को चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करें, महिलाएं आपकी मां, बहन, बेटी किसी भी रूप में हो सकती हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए सहयोग जरूरी है। यह यात्रा उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो सपने देखने की हिम्मत रखती हैं।

मुलताई के लिए हुई रवाना, बैतूल बाजार में भी हुआ स्वागत

रघुवंशी समाज नगर इकाई के अध्यक्ष विजय सिंह रघुवंशी (एस.आई) ने बताया कि बैतूल पहुंचने के बाद मुस्कान रघुवंशी मुलताई के लिए रवाना हुई जहां उनका रात्रि विश्राम निर्धारित था। बैतूल पहुंचने पर इटारसी रोड सोयाबीन फैक्ट्री के सामने मुन्नासिंह रघुवंशी ग्राम प्रमुख के निवास स्थित दुर्गा मंदिर पर मुस्कान रघुवंशी का स्वागत किया गया।

women empowerment : कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली मुस्कान 12 को पहुंचेगी बैतूलयह पढ़े

रघुवंशी समाज के उपाध्यक्ष शिक्षक नारायण सिंह नगदे ने बताया कि कारगिल चौक पहुंचने पर दिलखुश ग्रुप ने मुस्कान का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। इसके बाद भाजपा ने पुलिस ग्राउंड स्थित आई लव बैतूल सेल्फी प्वाइंट पर मुस्कान रघुवंशी का स्वागत किया।

आदिवासी छात्रावास खेड़ा परिसर में सुरेंद्र कनाठे और छात्रों द्वारा समारोह आयोजित कर मुस्कान को सम्मानित कर हौसले की सराहना की। मुलताई रवाना होने के बाद बालाजीपुरम बैतूल बाजार में भाजपा मंडल, राजपूत समाज द्वारा स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button