Congress : कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त बैतूल जिला प्रभारी का किया सम्मान
Congress people honored the newly appointed Betul district in-charge
बैतूल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस की कदमताल तेज होते नजर आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बैतूल जिला प्रभारी के पद पर चंद्रिका प्रसाद त्रिवेदी को मनोनीत किया गया है। 1 मार्च को जिले के कांग्रेस जनों ने भोपाल पहुंचकर नवनियुक्त बैतूल जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद त्रिवेदी से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
Sasur Ki Pitai:बहू ने मां और भाई के साथ मिलकर ससुर को बेरहमी से पीट डाला… यह पढ़े
इस दौरान कांग्रेस जनों ने जिले की समस्याओं और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैतूल से पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग अशोक निरापुरे, अर्जुन वामनकर जिला महामंत्री करण लाल चंदेल कर, जिला उपाध्यक्ष- जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे सहित अन्य कांग्रेसी जनों ने नवनियुक्त बैतूल जिला प्रभारी को बधाई दी है।