CM Rise Betul Bazar : सीएम राईज बैतूलबाजार के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
CM Rise Betul Bazar : सीएम राईज बैतूलबाजार के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
बैतूल। बैतूलबाजार स्थित सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। शाला की प्राचार्य साधना हेण्ड ने बताया कि वार्षिक उत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को बेडमिंटन, टेबलटेनिस, वालीबाल, 100 मीटर दौड़, बाधा दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की। बेडमिंटन में प्रथम सृजल सुधाकर पवार, टेबल टेनिस में प्रथम तुन, 100 मीटर दौड़ में प्रथम अनुज, श्याम, बाधा दौड़ में प्रथम तन्मय, कुर्सी दौड़ में प्रथम माही धोटे, भविष्य, आराध्य, चम्मच दौड़ में प्रथम, काजल, नमन, दीक्षा रहे।
उप प्राचार्य आरके मालवीय ने बताया कि वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन शनिवार वाद-विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पुष्पसज्जा प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष सुधाकर पवार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। सामूहिक गायन में प्रथम श्रेंयासी और साथी, नाटिका में प्रथम पंकज पवार, एकल गीत में प्रथम अर्ध्द पांडया, एकल नृत्य में प्रथम दीक्षा पवार, रांगोली में प्रथम वैष्णवी, पुष्पसज्जा में प्रथम कपिल मालवीय, सीसीएल में प्रथम चंद्रशेखर आजाद, वाद विवाद में आयुष, मयूर, तात्कालिक भाषण में प्रथम नितेश रहे। सामूहिक कार्यक्रम में शाला के सहयोगी हायर सेकेंडरी के प्राचार्य एमएल डढोरे, मिडिल स्कूल के प्राचार्य शिक्षक एस वर्मा, राजेश भालेकर, कुण्डिल निरापुरे, मनोज रघुवंशी सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।