Child fell in borewell:50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
Child fell in 50 feet deep borewell, rescue operation started

Child In Borvel: Vidisha News । खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटनाओं के बाद भी सरकार और प्रशासन कोई फिक्र नहीं कर रहा है। इसी का नतीजा है कि मंगलवार को मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील ग्राम खेरखेड़ी में करीब 50 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में सात से आठ साल का बच्चा गिर गया। बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।
भोपाल से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना की गई है। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। बच्चे को बोरवेल के भीतर आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। पोकलेन और जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास खुदाई का काम भी शुरू कर दिया गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार गांव के दिनेश अहिरवार का बेटा लोकेश खेत में खेलते समय खुले बोरबेल में गिर गया। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। बताया गया है कि परिवार के लोग चने की फसल की कटाई कर रहे थे और उसी समय बच्चा खेलते हुए बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया।