Accident News: नदी में गिरा हार्वेस्टर, दबने से आपरेटर की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Harvester fell in accident river, painful death of operator, three seriously injured
Today Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नेशनल हाईवे 69 पर तेज रफ्तार से जा रहा हार्वेस्टर शाहपुर में माचना नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरकर पलट गया। इससे उसमे सवार सभी चार लोग दब गए। पोकलेन की मदद से हार्वेस्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया जिसमे से एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सात बजे इटारसी से फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर लेकर चार लोग बैतूल की ओर जा रहे थे। शाहपुर में माचना नदी के पुल पर हार्वेस्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए हार्वेस्टर नदी में गिरकर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। पोकलेन मशीन की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
गंभीर चोट आने से हार्वेस्टर के चालक कालासिंह पिता जागर सिंह )51 ) निवासी ग्राम सकराली थाना भागसों जिला पटियाला पंजाब की मौत हो गई। हार्वेस्टर के मालिक ओमप्रकाश चौहान निवासी ग्राम अकरा थाना भारकच्छ रायसेन, दूसरा आपरेटर करम सिंह निवासी पटियाला पंजाब और रामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भार कच्छ जिला रायसेन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इटारसी की ओर से हार्वेस्टर जैसे ही नदी के पुल के पहले मोड़ पर आया तभी चालक संतुलन खो बैठा और मोड़ नही पाया जिससे हार्वेस्टर सीधा पाइप की रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में करीब 10 फीट नीचे गिरकर पलट गया। उसमें सवार सभी चार लोग फंस गए। हाईवे बना रही कंपनी की पोकलेन मशीन की मदद से हार्वेस्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।