Challans Of Policemen : बिना हेलमेट लगाए बाइक से घूम रहे पुलिसकर्मियों के काटे चालान
Challans Of Policemen : बैतूल। नगर में यातायात पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाइश देने के साथ ही उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को एएसपी कमला जोशी भी यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम चौराहे पर पहुंच गईं। इस दौरान पुलिसकर्मी भी बाइक से बिना हेलमेट पहने घूमते नजर आए।
एएसपी ने तत्काल ही उन्हें रोकने और जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने छह पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की और तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला।एएसपी जोशी ने बताया कि नियमों का पालन सभी को करना ही है। पुलिसकर्मी भी यदि हेलमेट नहीं पहन रहे हैं तो उन पर कार्रवाई होना चाहिए।
पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शालिनी परस्ते की उपस्थिति में कन्ट्रोल रूम चौक पर दो पहिया वाहन पर हेलमेट नही लगाने वालों की चालानी कार्यवाही की गई ।
- Betul News : बैतूल कलेक्टर की एसडीएम-तहसीलदारों को दो टूक: 15 दिन में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा इस दौरान बिना हेलमेट आये पांच पुलिस कर्मचारियों के वाहनों को रूकवाकर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कराई गई। अन्य आम लोग जो बिना हेलमेट के थे ऐसे 18 वाहनों को रुकवाकर चालानी कार्यवाही की गई ।कुल 23 वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 9300 रुपये समंस शुल्क वूसल किया गया।