blood donation : समाजसेवी ने एक दो बार नहीं बल्कि 149 बार रक्तदान कर बनाया रिकार्ड

Social worker made a record by donating blood not once or twice but 149 times

बैतूल। शहर के एक समाजसेवी ने एक दो बार नहीं बल्कि 149 बार रक्तदान कर एक अनोखी मिसाल पेश की है। दरअसल, अपनों को ब्लड की जरूरत पड़ने पर आई कई समस्याओं से सीख लेकर इस समाजसेवी ने हर समय रक्तदान करने का एक संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने 149 वीं बार रक्तदान कर अब तक जारी रखा है। बता दें कि,सतीश पारख जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक है जोकि रक्तदान के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

सतीश पारख ने रायपुर निवासी उनके भाई विमल पारख के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए रक्त दान किया, यह उनके जीवन का 149 वी बार रक्त दान था। श्री पारख ने इस अवसर पर अन्य लोगों से भी रक्त दान करवाया, अपने भाई का नेत्र दान भी करवाया। रायपुर जैन समाज व समता मंच के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। नेत्र दान और रक्त दान के अवसर पर दिनेश पारख, सुरेंद्र पारख, अशोक पारख, प्रतीक लूणावत उपस्थित थे।पारख बताते है कि वे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से जुड़े हुए हैं। जहां किसी भी मरीज को रक्त की जरुरत लगते ही वे तुरंत उन्हें फोन लगाते हैं और वे ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते हैं। लगभग 30 सालों से रक्तदान करने वाले परख अब तक अपनी इस सेवा के माध्यम से कई लोगो की जान बचा चुके है। उन्होंने कहा कि यह नियमित रक्तदान करने का ही फल है कि आज 62 साल की उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ हूं। रक्तदान करने से हम निरोगी रहते हैं इससे हमे कोई रोग नही होता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button