-हिवरखेड़ में पलंग पेटी में मिली थी हड्डियां और राख, पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया हत्या का मामला
-हिवरखेड़ में पलंग पेटी में मिली थी हड्डियां और राख, पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया हत्या का मामला

बैतूल। ग्राम हिवरखेड़ में विगत दिनों एक मकान में युवक का जला हुआ शव मिला था। जिसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पहले युवक की हत्या की गई जिसके बाद शव को जलाया गया है। प्रभारी नीरज खरे ने बताया कि फिलहाल पुलिस यह मानकर चल रही है कि शव मृतक बलराम गायकवाड़ का है तथा शव की डीएनए रिपोर्ट के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। पुलिस के अनुसार घटना 19 एवं 20 फरवरी की दरमियानी रात की है। हिवरखेड़ में मृतक बलराम ने 19 फरवरी की रात लगभग 10 बजे पड़ोसी बबलू वागद्रे तथा हेमराज बारस्कर के साथ हरा चना भूनकर खाया। उसके बाद वह सोने के लिए चला गया। सुबह लगभग 8.30 बजे पड़ोसी बबलू, सविता वागद्रे, लक्ष्मी उर्फ उषा वागद्रे ने बलराम के घर से धुंआ उठते हुए देखा। जिसकी सूचना उनके द्वारा बलराम के पिता रमेश गायकवाड़ को दी गई। अंदर जाकर देखा तो मकान के दूसरे नंबर के कमरे में रखी पलंग पेटी में पूरी तरह से जला हुआ शव नजर आया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया था तथा पोस्ट मार्टम के लिए शव के अवशेष भेजे थे। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हुआ कि पहले हत्या की गई जिसके बाद शव को जलाया गया। इस पर पुलिस द्वारा अज्ञात पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
अवशेष डीएनए टेस्ट के लिए भोपाल भेजे:
हिवरखेड़ में पलंग पेटी में मिला जला हुआ शव मेें मात्र कुछ हड्डियां एवं राख ही मिली है तथा शव पूरी तरह से जल चुका है। ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट नही हो पा रहा है कि आखिर शव बलराम का ही है या अन्य किसी का। पुलिस द्वारा इसके लिए शव के अवशेष डीएनए टेस्ट के लिए भोपाल भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। पुलिस के अनुसार उक्त मकान में बलराम ही रहता था तथा घटना के दिन से वह लापता है इसलिए शव बलराम का ही हो सकता है।
तीन माह से हिवरखेड़ में निवास कर रहा था मृतक:
बताया जा रहा है कि मृतक बलराम विगत तीन माह से ही हिवरखेड़ आकर निवास कर रहा था। इसके पूर्व वह पहले भोपाल तथा फिर गुजरात में काम करता था। वह अपने पिता रमेश गायकवाड़ से अलग रहता था। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बलराम की किससे रंजिश थी जिसके कारण बलराम बाहर से अपने गृहग्राम हिवरखेड़ आकर रहने लगा था तथा गांव में भी सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई। पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की अब गहनता से जांच की जा रही है।




