Welcome : सेना से रिटायर होकर लौटा बैतूल का लाल, कारगिल चौक पर किया स्वागत
ढोल-नगाड़े के साथ निकाला भव्य जुलूस, किराड़ मंगल भवन में हुआ स्वागत समारोह
बैतूल। देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रखकर भारतवर्ष तथा भारतियों की रक्षा करने वाले वीर जवानों का अपने सेवाकल को पूरा कर लौटना एक नए जीवन मिलने के बराबर होता है। सेना में सेवा देने वाले के परिवार वालों में हमेशा एक डर रहता है कि कहीं सीमा पर तैनात हमारा अपना बेटा, पिता, पति किसी दुश्मन की गोली का शिकार ना हो जाए। लेकिन वहीं सैनिक जब अपनी सेवाएं पूरी कर अपने घर और गांव वापस लौटता है तो परिवार, दोस्त, संबंधी, नाते-रिश्तेदारों की खुशियों को ठिकाना ही नहीं रहता है।
सोमवार को ऐसा ही नजारा शहर के कारगिल चौक पर उस वक्त नजर आया जब आर्टी सेंटर नासिक से सेवानिवृत्त हुए हवलदार नरेश अनघोरे ने शहर की जमीन पर अपने कदम रखें, उनके कदम रखते ही उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों सहित पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने फुल-मालाओं से उनका जबरदस्त स्वागत किया। वहीं ढोल-नगाड़े के साथ एक भव्य जुलूस निकाला।
Hadtal: राशन दुकानों में तीन दिन लटके रहेंगे ताले… यह पढ़े
सांसद एवं पूर्व सांसद ने भी किया स्वागत
हवलदार नरेश अनघोरे का सैनिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया। कारगिल चौक पर शहीदों को याद करते हुए उन्हें रीत भेंट की गई। राष्ट्रगान गाकर भारत माता के जयकारें लगाए गए। इस दौरान कारगिल चौक पर सांसद दुर्गादास उइके एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने भी उनका स्वागत किया।
स्वागत जुलूस गेंदा चौक होते हुए किराड़ मंगल भवन पहुंचा जहां पर सेवानिवृत्त सैनिक का स्वागत सम्मेलन आयोजित किया गया। बता दें कि हवलदार नरेश अनघोरे सेना में 24 साल से कार्यरत थे। आर्टी सेंटर नासिक रोड कैंप से वे 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं।