Bjp National Media Workshop : लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला

Bjp National Media Workshop: National media workshop held in Delhi to discuss preparations for Lok Sabha elections

मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन हुए शामिल

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दिल्ली में आयोजित इस बैठक में बैतूल के भाजपा नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन भी शामिल हुए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अबिजर हुसैन ने बताया कि दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कहा
भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चे की बहुत अहम भूमिका है। अल्पसंख्यक को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना दूसरी सब पार्टी अफवाह भी फैला रही है कि हलाल पर मोदी जी रोक लगा सकते हैं, इस बार हमें ध्यान न देते हुए 370, 35 ए को हटाकर सभी वर्गों का फायदा यदा हुआ है। जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को फायदा हुआ है, रिजर्वेशन आरक्षण का पसमंदा मुसलमानों को आगे लाने की कोशिश कर रहा है, जहां सिकंदर बख्त पार्टी के फाउंडेशन मेंबर रहे हैं। 1 हजार लोगों को यूपी में टिकट मिला है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सब का प्रयास ये मोदी जी की विचारधारा है।


उन्होंने बताया राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने केन्द्र सरकार की अल्पसंख्यक केन्द्रित योजना की जानकारी दी। राष्ट्रीय कार्यशाला में उन्होंने कहा बाकी सब लोग अल्पसंख्यक के बीच ख़ौफ़ की तिजारत करते हैं, हम हौसला पैदा कर और विश्वास जीतकर सपोर्ट चाहते हैं। 2014 में आईबी चीफ आसिफ़ इब्राहिम थे, जब हमने पोखरण विस्फोट किया तो अटलजी के अलावा दो लोगों को पता था अब्दुल कलाम और जॉर्ज फर्नांडीस। 15 अगस्त 1947 को पहले ही शनाई उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ान साहब सुर निकाला था, पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के युद्ध में पहला ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान वीरता का पुरस्कार पहला उन्हें मिला था। आप भी आप अपनी ताक़त को नहीं समझे तो इसमें कौन क्या कर सकता है।

दूसरे सत्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया संबोधित

इस राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, मोदी सरकार में एक अलग वर्ग बनाया गया है, जिसे लाभार्थी वर्ग कहते हैं, सभी को उनकी उपलब्धियां देखनी चाहिए। उन्होंने कहा 16 साल पहले की मीडिया और आबकी मीडिया में बहूत फर्क है। सोशल मीडिया का उपयोग बहुत बढ़ गया है। हर मुद्दों को एक निरेटिव के रूप में फैला दिया जाता है, इसलिए नैरेटिव को हमें समझना चाहिए और समाज को हमारी राष्ट्र वादी विचारधारा से जुड़ना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पार्टी सदस्यों को वर्तमान राजनीति में मीडिया की उपयोगिता पर ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा,पार्टी के सदस्य वर्तमान समय में मीडिया को राजनीति का ब्रह्मास्त्र बना सकते हैं। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में मीडिया के संपर्क में रहना चाहिए और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहना चाहिए। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर गिलानी ने भी सभी राज्यों के मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

उन्होंने मीडिया साक्षरता और डिजिटल मीडिया लेखन पर चर्चा की। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी इस मीडिया कार्यशाला में मीडिया और व्यक्तित्व निर्माण में अपने विचार रखें। पूर्व विधायक आरपी सिंह ने कहा अपनी पार्टी की विचारधारा के साथ रहे, देश अंबेडकर के सिद्धांत की विचारधारा के साथ चलेगा। हमें सभी ग्रंथों को पड़ना चाहिए। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर गिलानी ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button