Demonetisation News : 2 हजार का नोट होगा बंद, 30 सितंबर तक बैंक में बदल जाएंगे

Demonetisation News: 2 thousand note will be closed, will be converted into bank by 30 September


बैतूल। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 2 हजार रुपये के नोट को बंद करने का फैसला ले लिया है। आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। आरबीआई ने शुक्रवार को जारी रिलीज में कहा है कि अब 2000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। जिन लोगों के पास नोट हैं वे घबराएं नहीं। वे इन नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं।

वर्तमान में 2 हजार रुपये के नोट चलन में नहीं रहेंगे, लेकिन कानूनी मुद्रा रहेगी। लोग 23 मई से 30 सितम्बर के बीच एक बार में दस नोट दूसरी कीमत के नोट में बदलने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 2 हजार रुपये के नोट की आरबीआई ने 2018-19 में प्रिंटिंग बंद कर दी थी। आरबीआई ने 2,000 रुपये का नोट नवंबर 2016 में लाया था।

दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।अब 2 हजार के नोट को चलन से ही बाहर कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button