Big Breaking: भीषण आग में पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान, दो दमकलों से पाया काबू
बैतूलबाजार के बाजार चौक में बल्लू गुप्ता के पुराने मकान में अज्ञात कारण से लगी आग

Big Breaking: बैतूल: जिले के बैतूलबाजार में सोमवार रात करीब तीन बजे अज्ञात कारण से बाजार चौक में स्थित पांच दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूलबाजार के बाजार चौक में बल्लू गुप्ता के पुराने मकान में चार दुकानें एवं एक बर्तन भंडार गृह था। रात करीब तीन बजे पड़ोस में रहने वाले मदन मालवीय को घर के भीतर धुआं आने से घबराहट हुई तो वे बाहर आए। बाहर आने पर उन्हें बाजू की दुकानों में आग की लपट दिखाई दी। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आसपास के लोगों को आवाज लगाकर मदद के लिए बुलाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बैतूलबाजार नगर परिषद और बैतूल नगर पालिका से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। सुबह छह बजे तक दमकल टीम के साथ स्थानीय लोगों ने आग बुझाई।
आग लगने से बैतूलबाजार के दीना राठौर की मोटर वाइंडिंग की दुकान, महेश राठौर की पान की दुकान, एक सैलून और भवन मालिक बल्लू गुप्ता के बर्तन भंडार की सामग्री जलकर खाक हो गई। बल्लू गुप्ता ने बताया कि वे शादियों में खाना बनाने का काम करते हैं। भवन में खाना बनाने के बर्तन, डिनर सेट सहित अन्य सामान रखा हुआ था। आग लगने से अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि पुराने मकान में लकड़ी और खपरैल होने से आग बेहद तेजी से भड़क गई। आग किस वजह से लगी इसका कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस के द्वारा मौके का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी है।