Big Breaking : बैतूल एसडीएम को मुलताई भेजा, मुलताई एसडीएम को बैतूल पदस्थ किया
Big Breaking : बैतूल: जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। जारी आदेश के अनुसार बैतूल के एसडीएम समेत नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए गए हैं। इस फेरबदल को प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, जिससे राजस्व कार्यों में अधिक दक्षता लाई जा सके।जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी 20 फरवरी 2025 तक नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
जारी आदेश के अनुसार बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एसडीएम) प्रभारी डिप्टी कलेक्टर राजीव कहार को बैतूल से हटाकर मुलताई पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार मुलताई में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अनीता पटेल को बैतूल एसडीएम बनाया गया है।
इसके अलावा प्रभात पट्टन में पदस्थ नायब तहसीलदार डाली रायकवार को हटाकर जिला कार्यालय बैतूल में पदस्थ किया गया है। आठनेर में पदस्थ नायब तहसीलदार यशवंतसिंह गिन्नारे को नायब तहसीलदार तहसील प्रभातपट्टन के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया है।