बड़ी कारवाई : चार BRC,  28 CAC और 24 BAC को हटाया, मूल पद पर भेजा

Today Betul News: बैतूल। जिला शिक्षा केंद्र में लंबे समय अवैध रूप से जमे हुए  बीआरसी, बीएसी, सीएसी की प्रतिनियुक्त समाप्त कर मूल विभाग, शिक्षा विभाग में वापस भेज दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा समन्वयक ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीआरसी बैतूल शिवप्रसाद मौर्य को स्वास्थ्य खराब होने के कारण शिक्षा विभाग में वापस भेज दिया है। इनकी जगह कोठी बाजार के प्रधानपाठक नाथूराम आठोले को बीआरसी का प्रभार सौंपा है। इसी तरह सीएसी ललित आजाद, सतीश गीद जीन संकुल, सीएसी भीम धोटे, बैतूल एमएलबी, बीएसी अशोक इवने जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल, बीएसी अभिलाषा बाथरी, जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल, सीएसी ब्रजेश गढ़वाल, सीएसी भोलाराम इवने, सीएसी रविंद्र गावरे जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्कूलों में वापस भेज दिया है।
कलेक्टर ने जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल, आठनेर, भैंसदेही एवं भीमपुर के विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को हटा दिया गया है। जनपद शिक्षा केंद्र आठनेर के बीआरसी रामदास धाकड़ को भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अनियमितताओं की गंभीर शिकायतों के चलते हटाया गया। उक्त जनपद शिक्षा केंद्रो में बीआरसी का प्रभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी, व्याख्याता एवं प्रधान पाठकों को दिया है।
कलेक्टर के अनुमोदन से डीपीसी द्वारा जारी आदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक, सहित चार बीआरसी 24 बीएसी एवं 28 सीएसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर 57 शिक्षकों को मूल विभाग में भेजा गया है।
मूल विभाग में भेजे गए शिक्षकों में विशाल भोपले, शिवप्रसाद मोहबे, संतोष आर्य, रामदास धाकड़, बलराम नरवरे, सतीष गीद, ललित आजाद, रविन्द्र कावरे, भोलाराम अतुलकर, भीमराव धोटे, अभिलाषा बाथरी, ब्रजेश गढ़वाल, अशोक इवने, विनोद देशमुख, मुकेश सूर्यवंशी, अनिल कुदारे, कल्पना सिंह ठाकुर, मनोज गव्हाड़े, ओम प्रकाश साहू, पुनेंद्र माकोड़े, प्रदीप कुमार राने, रवि हारले, राजेंद्र चौकीकर, मो. अब्दुल , जलील, योगेश मालवीय, दिलीप परतेती, सोमू इवने, बस्तीराम यादव, सतीष बिसोने, राजेंद्र जावलकर, देवेन्द्र मोहने, अलकेश मालवीय, राजेन्द्र महाले, दिलीप बारस्कर, संतोषराव नागले, खेमराज झाड़े, कैलाश धाकड़, ओपी नावंगे, राजू आठनेरे, नंदराम पांसे, सुनेदा दवंडे, गोलमन सिंह चौहान, गणेश इवने, हरिशचंद्र बारस्कर, रत्नेश आर्य, भोजराव गायकवाड़, अनिल आर्य, योगेश आर्य, हेमंत चौहान, एकनाथ महतकर, उमराव दवंडे, गणेशराव डोंगरे, बिहारीलाल उइके, रामप्रसाद पाल, मनोज चौकीकर, अशोक धुर्वे एवं बारीकराम  शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button