बड़ा हादसा : समर्थन मूल्य के खरीदी केंद्र जाते समय आटो पलटा, आठ हम्माल घायल
Big accident: Auto overturned while going to purchase center of support price, eight Hammal injured

Today Betul News: बैतूल। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड मुख्यालय के समीप सालीढाना गांव में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 8 हम्माल घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।सभी घायल शाहपुर के गांव से जुवाड़ी गेहूं खरीदी केंद्र जा रहे थे।
घायल हमाल पवन परते ने बताया कि ऑटो में सवार होकर पलासपानी गांव के आठ हम्माल काम करने गेहूं खरीदी केंद्र जुवाड़ी जा रहे थे। केंद्र पर बारदाना का ट्रक आया था जिसे खाली करने के लिए सभी ऑटो से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घोड़ाडोंगरी के पास सालीढाना गांव में मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में 8 हमाल घायल हुए। घायलों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे में यह हुए घायल
हादसे में पलासपानी गांव निवासी राकेश चोरे,नितेश उइके, राणा धुर्वे रोहित, अर्जुन, दीपक, पवन परते और संदीप परते घायल हो गए।




