Big Accident: ट्राली में खड़े युवक का सिर पुलिया से टकराया, नीचे गिरा तो ट्रैक्टर ने कुचल दिया

Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारनी मार्ग पर गुरुवार रात ट्रैक्टर के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर सभी को शांत कराया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारनी क्षेत्र के ग्राम कुही निवासी 32 वर्षीय सुखदेव उइके मक्का परिवहन करने के कार्य में मजदूरी कर रहा था। रात में खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक जा रहा था। ट्राली में सुखदेव खड़ा था तभी मेहकार के पास रानीपुर डेम की नहर की पुलिया के नीचे से गुजरते समय सुखदेव का सिर पुलिया से टकराया और वह नीचे गिरकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। बुरी तरह से कुचल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग गया।
- Loksabha Chunav : बैतूल जिले में 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखें, कलेक्टर ने की विधानसभा वार समीक्षा
ग्रामीणों को जैसे ही खबर मिली वे मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एएसपी और एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाइश दी। इसके बाद ग्रामीण माने और शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के द्वारा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।