Investigation is being done on negligence in rest house booking: रेस्ट हाउस बुकिंग में लापरवाही की हो रही जांच
बैतूल। मांझी सरकार के पांढुर्णा जिला मंत्री सुखराज नर्रे और प्रांतीय संचालक वस्तु सिंह सलाम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तहसील नंदनवाड़ी, जिला पांढुर्णा में 24 मई 2024 को आयोजित होने वाले मांझी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन को प्रशासनिक लापरवाही के चलते रद्द करना पड़ा था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य अतिथि और वीवीआईपी दर्जा प्राप्त राजमाता फुलवा देवी कांगे अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ शामिल होने वाली थीं।
सम्मेलन की तैयारियों के तहत स्थानीय रेस्ट हाउस की बुकिंग की जानी थी, लेकिन एसडीएम द्वारा यह बुकिंग नहीं की गई। इस कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। इस मामले में मांझी सरकार के प्रतिनिधि वस्तु सिंह सलाम, श्यामलाल उइके जिला अध्यक्ष पांढुर्णा, और सुखराज नर्रे जिला मंत्री ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर 20 जनवरी को एसडीओपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मांझी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि यह घटना प्रशासन की बड़ी चूक है, जिससे राष्ट्रीय सम्मेलन प्रभावित हुआ। प्रांत के संचालक वस्तु सिंह सलाम ने कहा कि इस लापरवाही के कारण समाज के लोगों को बड़ी असुविधा हुई है।