Big Accident : खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुसी बाइक, बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Big Accident : बैतूल: बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम जूना पानी के पास चलती बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदयाल धुर्वे उम्र 35 वर्ष, जीवन पवार उम्र 35 वर्ष और मनोहर पवार उम्र 34 वर्ष तीनो ही लोग मजदूरी का काम करते हैं. गुरुवार रात 11 से 12 बजे के करीब मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के ही पास चलती बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसमें बाइक सवार तीनों ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को वहां पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी.
सूचना पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को देर रात जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।