Bhoomi Pujan of Swadeshi fair done: स्वदेशी मेले का हुआ भूमि पूजन, पुलिस परेड ग्राउंड में 1 फरवरी से आयोजित होगा स्वदेशी मेला


बैतूल। पुलिस परेड ग्राउंड में 1 फरवरी से आयोजित होने जा रहे स्वदेशी मेले का भूमि पूजन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवम ग्वाल जिला प्रचारक, मुकेश खंडेलवाल अध्यक्ष सेवा भारती, राजेश शुक्ला जिला समन्वयक, और मेला संयोजक धर्मेंद्र सिंह परिहार ने भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्य परिषद सदस्य अखिलेश तिवारी, विभाग सहसंयोजक घनश्याम मदान, जिला संयोजक निलेश गिरी गोस्वामी, जिला सहसमन्वयक राहुल कावले, मेला सहसंयोजक हेमलता कुंभारे और उज्जवल प्रताप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मेला समिति की ओर से विवेक शुक्ला, नितिन मिश्रा, रविंद्र ठाकुर, मधु देवहारे, रश्मी साहू, ममता मालवीय, सरिता रघुवंशी, वर्षा खाड़े, मीना बोरबन और कविता मालवीय ने भी भूमि पूजन में हिस्सा लिया। शहर के कई समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्वदेशी मेले का आयोजन भारतीय संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मेले में हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद और पारंपरिक वस्त्रों की प्रदर्शनी लगेगी, जो स्वदेशी के महत्व को रेखांकित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button