Betul shivir : विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर 4 मार्च को
Huge Free Health and Medical Camp on 4th March
एलोपैथी एवं आयुर्वेद पद्धति से निशुल्क किया जाएगा ईलाज
बैतूल। मुलताई में 4 मार्च दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विविध विभाग के विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा संबंधी मरीजों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के संचालक सोनू पाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, भारत-भारती, जामठी, एवं दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल वर्धा के संयुक्त तत्वाधान में जलाराम मंदिर के पास नवल भवन आयोजित किया जा रहा है।
मरीजों के लिए रहेगी निशुल्क बस सेवा
श्री पाल ने बताया कि शिविर में वर्धा से विशेषज्ञ चिकित्सको तथा ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के विषेषज्ञ चिकित्सको द्वारा प्रायः सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज एलोपैथी एवं आयुर्वेद दोनों चिकित्सा पद्धति से किया जायेगा। जिन मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीयन नहीं हैं उन्हें भी अस्पताल के खर्चो में विशेष छूट दी जाएगी तथा रेफर किये गए मरीजों के लिए बस सेवा निशुल्क दी जाएगी। इस शिविर में बवासिर, गुदविकार, हाइड्रोसिल, हर्निया, शरीर पर किसी प्रकार की गांठ, पेशाब में जलन, मोतियाबिंद, तिरछी नजर स्त्रीयों में महावारी संबंधित रोग आदि अनेक रोगो की जांच एवं चिकित्सा की जायेगी। इस अवसर पर ओम स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद के सचिव सोनू पाल द्वारा जिले के जरूरतमंद नागरिको से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का लाभ उठाये। शिविर में निशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु डाॅ. अनंत वर्मा से मोबाईल नम्बर 8989413336 पर संपर्क कर सकते है।