Betul Shiv Sena Uddhav organization formed new executive committee: बैतूल शिवसेना उद्धव संगठन ने गठित की नई कार्यकारिणी
अजय मालवीय, नाजिम अली नगर सचिव, अभिषेक सोनी बने सहसचिव, वार्ड प्रमुखों की भी हुई नियुक्तियां
बैतूल। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे संगठन के बैतूल जिला अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने जिले में संगठन के विस्तार के तहत नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस कार्यकारिणी में युवाओं को प्रमुख स्थान दिया गया है। अजय मालवीय को नगर सचिव, अभिषेक सोनी को नगर सहसचिव, प्रकाश सातनकर को विकास वार्ड संजय कॉलोनी का वार्ड प्रमुख, अनूप चौरे को विनोबा वार्ड का वार्ड प्रमुख नासिर अली वैश्णवी नगर गोठाना वार्ड प्रमुख और वीरेंद्र पवार को पटेल वार्ड का वार्ड प्रमुख नियुक्त किया गया है।
सभी को संगठन में निस्वार्थ भाव से सेवा देने और संगठन की नीतियों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। जिला अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सभी नए पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना उद्धव संगठन जिले में सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। नियुक्त पदाधिकारियों ने इस अवसर पर संगठन के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने का संकल्प लिया।