बैतूल प्राइड : सरकार को चूना लगाया तो मकान खरीदने वाले कैसे बचेंगे
बैतूल प्राइड : सरकार को चूना लगाया तो मकान खरीदने वाले कैसे बचेंगे
बैतूल।
बैतूल बाजार मार्ग पर बटामा में बैतूल प्राइड के नाम से कालोनी बनाने वाले कालोनाइजर ने सरकार को चूना लगाने में कोई कसर बाकी नही रखी है। जमीन का डायवर्सन कराने के बाद शुल्क जमा नही किया गया। एक नही पांच साल बीत गए लेकिन सरकार को चूना लगाने की मंशा से कालोनी बनाने वालों ने लाखों का टैक्स भरा ही नही। प्रशासन ने नोटिस भी दिए लेकिन राजनीतिक और नेताओं की नजदीकी का लाभ उठाते हुए उन्हें रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया।
दफ्तर कुर्क हुआ, हकीकत आई सामने:
सरकारी टैक्स जमा करने की बजाय हड़पने की मंशा रखने वाले बैतूल प्राइड ने लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर प्लाट और मकान बेचने के कुछ दिन पहले ही आवास मेला लगाने का नाटक किया था। कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की बरसात करने का झांसा देकर लोगों को मकान बेचने का उपक्रम करने वाले बैतूल प्राइड का जब कार्यालय कुर्क हुआ तो लोगों की आंखें खुल रही हैं। लोगों का कहना है कि जो सरकार को चूना लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं वो प्लाट और मकान लेने वालों को मूलभूत सुविधा कैसे दे पाएंगे। गुरुवार को नायब तहसीलदार वीरेन्द्र उइके द्वारा ग्राम बटामा बैतूल बाजार रोड स्थित बैतूल प्राइड कॉलोनी संचालक द्वारा डायवर्सन टैक्स की बकाया राशि 6,41000 रुपए विगत 5 वर्षों से जमा नहीं किए जाने पर कॉलोनी का कार्यालय कुर्क कर सील किया गया।