Betul news : ओपीएस और वरिष्ठता का लाभ देने की मांग

Demand to give benefits of OPS and seniority

बैतूल। पुरानी पेंशन योजना एवं वरिष्ठता का लाभ देने की मांग को लेकर रविवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष धनराज पाटिल के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में अधिकारी कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश के समस्त एन.पी.एस. धारी शिक्षको, कर्मचारियो की एन. पी. एस. योजना बंद कर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1976 को लागू हुये पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल करने सहित मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम एवं स्वायत स्थान सहित मध्यप्रदेश मे कार्यरत नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षको को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ पेंशन और बेच्युटी में दिया जाने की मांग की।

संघ के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर ने बताया कि, मध्यप्रदेश में 6.50 लाख शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) योजना लागू है। यह नेशनल पेंशन स्कीम (एन.पी.एस.) शेयर मार्केट और एम्युटी की ब्याज दर पर आधारित है। जिसमें पेंशन की कोई निश्चित गॉरंटी नही है और ना ही इसमे प्राप्त पेंशन राशि आत्मनिर्भर जीने योग्य है। नेशनल पेंशन स्कीम से प्राप्त पेंशन की राशि में महंगाई के साथ कोई वृद्धि भी नही होती। नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) योजना से सेवानिवृत्ति पर पाँच सौ, एक हजार से लेकर तीन रुपये के लगभग पेंशन प्राप्त हो रही है। जिसमें आश्रित परिवार के सामने घोर वित्तीय संकट जाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में धनराज पाटील, ब्लॉक अध्यक्ष बैतूल राजेंद्र कटारे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर, जिला अध्यक्ष प्रवीण नरवरे, जिला अध्यक्ष राजकुमार राठौर, गंगाराम घुड़ाले, विजय कोरी, रवि अतुलकर, यादवराव नागले, गोकुल झरबडे, एनएस सिसोदिया, डीएस इवने, रमेश पंड्राम, दिलीप कुमार वरवड़े, शैलेंद्र बिहारिया, खुशराज कापसे, रवि अतुलकर, महेश पवार, अशोक बामने, राजकुमार राठौर, मनोहर मालवी, अनीता सोनारे, श्रीमती प्रीतिबाला लोखंडे, सुरेश लोखंडे, वंदना झरबड़े, जितेंद्र देशमुख, मिलन तिमोती, नंदकिशोर इवने, उर्मिला इवने, माया भूमरकर, देवेंद्र गलफट, रेखा कापसे, संजीव लोखंडे, राजेश बेले, प्रवीण बरडे, हरिशंकर धुर्वे, कालूराम पाटिल, मनोहर मालवी, अशोक राठौर, दिनेश खातरकर, हेमराज पाटिल, कालूराम पाटिल, राकेश आहूजा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button