Betul News Today:शराब पिलाने से इंकार किया तो लाठी से कर दी दोस्त की पिटाई, हालत गंभीर
beat up friend

Today Betul News: बैतूल। बैतूल जिले माझरी गांव में दोस्ती से बढ़कर शराब का शौक होने का मामला सामने आया है। दोस्त ने जब शराब पिलाने से इंकार कर दिया तो उसकी लाठी से पिटाई कर डाली। गंभीर चोट आने पर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
माझरी निवासी दीपक अंबूलकर ने बताया कि कल देर रात गांव में उसके दोस्त आकाश सूर्यवंशी ने शराब पिलाने को कहा। दीपक ने शराब पिलाने के लिए इंकार कर दिया और बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं। आकाश को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने दीपक की लकड़ी से जमकर मारपीट कर दी। जिसमें दीपक के सर एवं चेहरे में गंभीर चोट आई। उसे तत्काल परिचितों द्वारा आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
दीपक की हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रिफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।