Betul News : टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन हुए तीन मैच

Betul News: Three matches took place on the seventh day of the tennis ball cricket tournament

बैतूल। भाजपा खेल प्रकोष्ठ एवं फैशन जंक्शन के बैनर तले स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन तीन मैच खेले गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर, बबलु दुबे, दिनेश जोसेफ, और टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट उपस्थित रहे। पहला मैच शिवाजी इलेवन वर्सेस महावीर अकैडमी के बीच खेला गया। शिवाजी इलेवन के कप्तान प्रवीण गंगारे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 10 ओवर में कुणाल के शतक 122 रन की बदौलत 180 रनों का टारगेट रखा। आकाश और विजय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महावीर अकैडमी 10 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 72 रन बना पाई जिसमें कमलेश मास्टर ने दो और प्रकाश ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी कुणाल बने, जिन्होंने शानदार शतक लगाया। दूसरा मैच मेडिटेक इंस्टीट्यूट वर्सेस एमपी 48 के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी मेडीटेक इंस्टिट्यूट के कप्तान मनीराम धुर्वे ने चुनी और निर्धारित 10 ओवर में 142 रन बनाए। मनीराम धुर्वे ने 54 और रोहित ने 56 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपी 48 की टीम 90 रन बना पाई जिसमें रोहित और अनूप ने दो-दो विकेट हासिल किए। मेडिटेक इंस्टीट्यूट ने 53 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी मनीराम धुर्वे बने। तीसरा मैच शिवाजी सीनियर वर्सेस बाइट ऑफ लाइफ के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी संदीप की कप्तानी वाली टीम सीनियर शिवाजी ने चुनी, और निर्धारित 10 ओवर में ऑल आउट होकर 70 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी बाइट ऑफ लाइफ की टीम के कप्तान शिवम की टीम ने लक्ष्य 9 ओवर की अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अख्तर बने, जिन्होंने अपनी टीम बाइट ऑफ लाइफ के लिए 4 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट का आयोजन भाजपा खेल प्रकोष्ठ और फैशन जंक्शन की पूरी टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसका यह लगातार तीसरा वर्ष है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button