Betul News : दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई शॉर्ट फिल्म उज्जैनी
Short film Ujjaini selected in two day film festival
बैतूल। मध्य भारत के कलाकारों को बढ़ावा देने और मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धार्मिक नगरी उज्जैन में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया। इसमें फिल्मी दुनिया से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए। इस फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म उज्जैनी भी दिखाई गई। इसके अलावा विजेता कलाकारों को पुरस्कार भी दिए गए। दुर्गा पूजा डॉक्युमेंट्री फ़िल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रवि श्रीवास और कैमरामैन सौरभ श्रीवास है। विजय ने इस फ़िल्म में संपादक और क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई। यह फ़िल्म उज्जैनी शोर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल में चयनित की गई है। फ़िल्म फ़ेस्टिवल में 220 फ़िल्में आई थी। 40 फ़िल्मो का चयन हुआ है।
एडिटर विजय बोडखे ने बताया कि सोशल मीडिया के जमाने में शॉर्ट फिल्मों का महत्व भी काफी बढ़ गया है। इसी को देखते हुए कालिदास एकेडमी परिसर उज्जैन में दो दिवसीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय शोर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल का समापन सोमवार को हुआ। जिसमें बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता राजेशकुमार, संजय मिश्रा, समरजय सिंह, आकाशदीप अरोड़ा शामिल हुए उन्होंने अपने अनुभव और अभिनय के गुर बताये।