Betul news: कंगला मांझी सरकार सुप्रीमो राजमाता फुलवा देवी कांगे कल 2 फरवरी को आएंगी बैतूल, सोनारखापा में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी पूरी

भारत प्रतिनिधि श्रवण परते के नेतृत्व में जुटेंगे सैनिक और समाज के प्रतिनिधि

बैतूल। भूमकाल विद्रोह के जननायक कंगला मांझी की धर्मपत्नी और मांझी सरकार की सुप्रीमो, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता श्रीमती फुलवा देवी कांगे 2 फरवरी को बैतूल जिले के सोनारखापा पहुंचेंगी। इस ऐतिहासिक सम्मेलन की तैयारी बीते एक माह से की जा रही है। मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था और अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ीन समाज समिति के भारत प्रतिनिधि श्रवण परते के नेतृत्व में गांव-गांव में बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है।

श्रवण परते ने बताया कि यह सम्मेलन आदिवासी समाज के गौरव और सैनिकों की एकता का प्रतीक होगा। इसमें देशभर के आदिवासी प्रतिनिधि, सैनिक संगठन और समाजसेवी शामिल होंगे। इस अवसर पर राजमाता फुलवा देवी कांगे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित रहेंगी और आदिवासी किसान सैनिकों को संबोधित करेंगी।

– सम्मेलन में आदिवासी अस्मिता, सैनिक सम्मान और स्वाभिमान पर होगा मंथन

राजमाता फुलवा देवी कांगे के आगमन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है। सम्मेलन में विशेष रूप से सैनिक संगठन और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत प्रतिनिधि श्रवण परते ने बताया आदिवासी समाज की पहचान, संस्कृति और इतिहास को सहेजने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। यह सम्मेलन आदिवासी गौरवशाली इतिहास को दोहराएगा, साथ ही भविष्य की दिशा भी तय करेगा। राजमाता फुलवा देवी कांगे के नेतृत्व में यह आयोजन आदिवासी स्वाभिमान और सैनिकों की ऐतिहासिक एकता का प्रतीक बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button