Betul news: निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण शिविर का हुआ शुभारंभ
12, 13, 14 अप्रैल को हमलापुर और 15, 16, 17 अप्रैल को चिचढाना में आयोजित होगा शिविर
बैतूल। बैतूल की आयुर्वेदिक दवाई निर्माता कंपनी ऋषि रूट्स आयुर्वेदिक ने नवरात्रि के पावन पर्व पर महिलाओं को निशुल्क हर्बल दवाइयां पहुंचाने के लिए एक अत्यंत प्रशंसनीय पहल की है। उन्होंने 6-दिवसीय शिविर का आयोजन किया है, जिसमें वे लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। यह शिविर उन लोगों के लिए एक अद्वितीय अवसर है जो आयुर्वेद के लाभों को समझना और उनका उपयोग करना चाहते हैं। ऋषि रूट्स की यह पहल न केवल स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में मददगार है, बल्कि समाज के निराश और गरीब वर्ग को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक माध्यम प्रदान कर रहा है। ऋषि रूट्स आयुर्वेदिक के संचालक ऋषि पाटिल ने बताया कि यह शिविर 6 दिनों तक चलेगा, जिसमें 12, 13, 14 अप्रैल हमलापुर डिपो रोड पर दुर्गा माता मंदिर के पीछे आयोजित होगा एवं 15, 16, 17 अप्रैल को ताप्ती बारहलिंग लिंग, चिचढाना दादा जी दरबार पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर आपके स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन को सुधारने के लिए उपयुक्त सलाह और आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है। श्री पाटिल ने बताया कि डिलीवरी चार्ज के साथ हर्बल दवा ऑनलाइन भी उपलब्ध की जा रही है। इसके लिए 7974467343 एवं 8120902337 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।