meeting held: राजमाता फुलवा देवी कांगे के आगमन की तैयारियां शुरू, 2 फरवरी को होगा ऐतिहासिक सम्मेलन
नर्मदापुरम में बैठक आयोजित कर बनाई सम्मेलन की रूपरेखा
बैतूल। भूमकाल विद्रोह के जननायक कंगला मांझी की धर्मपत्नी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता श्रीमती फुलवा देवी कांगे का आगमन बैतूल जिले के सोनारखापा में हो रहा है। इसको लेकर मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था और अखिल भारतीय माता दंतेवाड़ी समाज समिति के भारत प्रतिनिधि श्रवण परते ने रविवार को नर्मदापुरम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। जिला कार्यालय रतिबंदर में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। आगामी 2 फरवरी को सोनारखापा में ऐतिहासिक आदिवासी सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर राजमाता फुलवा देवी कांगे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित रहेंगी। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सियाराम काकोड़िया, विलेश उइके, सोमखेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता शंभूलाल, अशोक वरकडे, वालंटियर कमांडर साहब लाल पंद्राम, बैतूल तहसील अध्यक्ष सुनील धुर्वे, कोषाध्यक्ष बैतूल ढीमर कुमरे, सलाहकार बैतूल अनिल धुर्वे और प्रतिनिधि जिला बैतूल सहित अन्य ग्रामीण सैनिक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भारत प्रतिनिधि श्रवण परते ने किया और कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन आदिवासी समाज के गौरव और सैनिकों की ऐतिहासिक एकता का प्रतीक होगा। बैठक में आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया।