Betul News : वाहनों की गति नियंत्रित करने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
Demand to make speed breaker to control the speed of vehicles
बैतूल। कृष्णपुरा वार्ड में स्थित मरही माता मंदिर के पास सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की जा रही है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला नगर कार्यालय मंत्री एवं वार्ड अध्यक्ष शेखर बारस्कर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मरही माता मंदिर से भीलू पान सेंटर बसोड़ी महोल्ला में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो इसकी मुख्य वजह यातायात संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर का न होना है। इस कारण इन जगहों से वाहन तेज गति से निकलते हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लोगों का कहना है कि वाहनों को नियंत्रित नहीं किया गया तो दुर्घटना दोबारा हो सकती है। बारस्कर ने बताया कि मरही माता मंदिर में बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं, मंदिर के पास काफी भीड़ रहती है फिर भी वाहन चालक फर्राटे से निकलते हैं। जिससे यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है उन्होंने यहां पर 3 स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कही ताकि वाहनों की स्पीड नियंत्रित रह सके।