Betul News : सीनियर आदिवासी कन्या लाडो छात्रावास में उजागर हुआ भ्रष्टाचार

Betul News: Corruption exposed in senior tribal girl Lado hostel

बैतूल। जिला मुख्यालय पर संचालित सीनियर आदिवासी कन्या लाडो छात्रावास को दी जा रही राशि के सभी मदों से की गई खरीदी अनियमितता से भरी है। जिसमें खाद्य पदार्थ की दो गुना से तीन गुना अधिक दर में खरीदी की गई। इस गंभीर मामले में शिक्षा विभाग भी जिम्मेदार को बचाने में जुटा है। इसकी जांच न करते हुए आर्थिक अनियमितता को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिकायत के बाद भी आज दिनांक तक जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं किया जाना अनेक संदेह को जन्म देता है। छात्रावास में उजागर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज धोटे ने कलेक्टर से करते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता मनोज धोटे ने बताया कि सरकार आदिवासी छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए सरकारी छात्रावास संचालित कर रही है। छात्रावासों में बेहतर शिक्षा के साथ -साथ अच्छा खनपान की व्यवस्था के लिए राशि आवंटित करती है, लेकिन देखने में आता है कि सरकार से आवंटित राशि के अनुसार छात्रावास के छात्र-छात्राओं को वह खानपान नही मिल पा रहा है बल्कि हो यह रहा है कि बजार से सस्ती सामग्री खरीदकर उसके महंगे बिल बनवाएं जाते है। इस मामले की पड़ताल करने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज धोटे ने सीनियर आदिवासी कन्या लाड़ो छात्रावास बैतूल से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। आरटीआई से मिले दस्तावेजों को देखकर कोई भी आश्चर्यचकित हो जाएगा।

बिलो में प्रथम दृष्टया अनियमित्ता दिख रही है। इसको लेकर मनोज धोटे ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि केले और सब्जी खरीदने में बड़ी आर्थिक अनियमितता की गई है। उन्होंने शिकायत के साथ बिल भी संलग्र किए है जिसमें एक केरेट केले एक हजार से 1500 रूपए तक खरीदे गए है। बाजार में केले के दाम 500 रूपए से 600 रूपए केरेट है। सीधे तौर पर तीन गुने ज्यादा बिल बनाए गए है। इसके अलावा सब्जी मे भी शीमला मिर्च, बरबटी, गिलकी 80 रूपए प्रति किलो खरीदना बताया है जबकि बाजार में इसका दाम बहुत कम है। बाजार में जहां टमाटर बहुत सस्ता बिक रहा है। वहीं टमाटर 60 रूपए किलो खरीदना बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button