बैतूल सीट : नगरीय निकायों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त, बीजेपी को 8255 वोटों की बढ़त

Result analysis: बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को इस बार मिली जीत में तीन नगरीय निकायों की बड़ी भूमिका रही है। बैतूल, बैतूलबाजार और आठनेर नगरीय निकाय में भाजपा के प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को 8255 वोट की बढ़त दिलाकर जीत को आसान कर दिया।
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बैतूल नगरीय निकाय से कांग्रेस को 1306 एवं आठनेर नगर से 305 वोटों की लीड मिली थी। बैतूलबाजार नगरीय क्षेत्र से ही भाजपा ने 931 वोटों की बढ़त हासिल की थी। वर्ष 2023 के चुनाव में नगर पालिका परिषद बैतूल, नगर परिषद बैतूलबाजार एवं नगर परिषद आठनेर से भाजपा को 8255 वोटों की निर्णायक बढ़त मिली।
नगरीय इलाकों से मिली निर्णायक बढ़त भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को जिले की पांच विधानसभा सीटों में सबसे बड़ी 15533 वोटों की जीत दिलवाने में मील का पत्थर साबित हुई। नगर पालिका परिषद बैतूल के 33 वार्डों से भाजपा को 5152, नगर परिषद बैतूलबाजार के 15 वार्डों से 1863 एवं नगर परिषद आठनेर के 15 वाड़ों से 1240 वोटों की बढ़त मिली है।
बैतूल विधानसभा क्षेत्र के नगरीय क्षेत्रों से भाजपा को कांग्रेस की तुलना में लगभग 10 फीसद अधिक वोट मिले हैं। तीनों नगरीय निकायों से भाजपा को 53. 68 एवं कांग्रेस को 43.89 प्रतिशत वोट मिले हैं। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बैतूल, नगर परिषद बैतूलबाजार एवं नगर परिषद आठनेर के 63 वार्डों में बनाए गए 107 मतदान केंद्रों में 82 हजार 355 मतदाताओं ने वोट डाले थे। तीनों नगरीय निकायों में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को 44 हजार 212 एवं कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को 36 हजार 147 वोट मिले।
नगर पालिका परिषद बैतूल में हेमंत खण्डेलवाल को 52.44 तथा निलय डागा को 45.06 प्रतिशत वोट मिले। नगर परिषद बैतूलबाजार में हेमंत खण्डेलवाल को 60.90 एवं निलय डागा को 36.62 तथा नगरपरिषद आठनेर में हेमंत को 57.38 फीसदी तथा निलय डागा को 40.84 प्रतिशत वोट मिले। बैतूल विधानसभा के तीनों नगरीय निकायों में 8255 वोटों की निर्णायक बढ़त मिली है।